आंग सान सू ची की सेहत अचानक बिगड़ गयी है। वे कुछ खा नहीं पा रही हैं, उनका ब्लड प्रेशर काफी लो हो गया है। उनके सहायक ने बताया कि उन्हें निर्जलीकरण हो गया है और फिलहाल ड्रिप के जरिए दवा वगैरह दी जा रही है। उनकी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के प्रवक्ता ने उनकी हालत पर चिंता प्रकट करते हुए यह बताया।
लेकिन उनकी इस चिंताजनक हालत के बावजूद जुंटा सरकार ने उनके डॉक्टर को बिना कोई कारण बताए गिरफ्तार कर लिया है। उनके डॉक्टर तिन मिओ विन ब्रहस्पतिवार को सू ची का नियमित चैक-अप करने गये थे।
1990 में एनएलडी को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ था लेकिन जुंटा सरकार ताकत के दम पर सत्ता पर काबिज है। म्यांमार के लोग फौजी शासन झेलने पर मजबूर हैं। आंग सान सू ची पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध नेता के तौर पर उभरी हैं। उनकी खराब सेहत और फौजी शासन का यह रवैया चिंता पैदा करने वाला है।
2 comments:
लोकतंत्र की इस अथक योद्धा की उम्रदराज़ हो…
आपने ज़रूरी ख़बर दी।
बहुत सुन्दर....आप का ब्लाग बहुत ही अच्छा लगा।
Post a Comment