Saturday, February 21, 2009

मुंतजर की सुनवाई शुरू

बुश पर जुता फेंक कर प्रतिरोध के प्रतीक के तौर पर उभरे मुंतजर अल जैदी की सुनवाई शुरू हो गई है। अपनी पहली सुनवाई में मुंतजर ने कहा कि बुश की ठंडी मुस्कान ने उसे गुस्से से बिफरा दिया था। उसने कहा, ''लाखों इराकी लोगों को मौत के घाट उतारने, मस्जिदों और घरों की बेइज्जती करने, औरतों के साथ बलात्कार करने'' के दोषी के खिलाफ उसका गुस्सा इस कदम की वजह थी।
एक साईट के अनुसार अमेरिकी फौजों के इराक में कदम रखने से लेकर अब तक 13 लाख 11 हजार 696 लोग मारे गये हैं। इनमें से ज्यादातर निर्दोष नागरिक हैं।

No comments: